
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि ‘अन्नदाता के हित को ध्यान में रखते हुए हमने इस वर्ष धान कॉमन का समर्थन मूल्य ₹1,868/कुन्तल तथा ग्रेड-ए धान का ₹1,888/कुन्तल निर्धारित किया है।’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि किसान भाई MSP से कम कीमत पर कहीं भी धान बिक्री न करें। आज से प्रदेश में धान की खरीद शुरू हो रही है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि PM Narendra Modi की नीतियों के अनुरूप धान खरीद MSP के अनुसार ही होगी। हाल ही में केंद्र सरकार ने 3 कृषि विधेयकों को क़ानून बनाकर किसानों को राहत देने का दावा किया है।
प्रदेश में धान क्रय हेतु लगभग 4000 केंद्र खोले गए हैं, इसके अतिरिक्त आवश्यकतानुसार क्रय केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसका मतलब यह है कि सरकार किसी भी कीमत पर एमएसपी से नीचे धान बिक्री नहीं करने देना चाहती है।