
नेशनल दुनिया, नई दिल्ली।
केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार ने करीब 2 साल बाद एक बार फिर से किसानों की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने का काम किया है।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी देते हुए बताया कि 16 तरह की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का फैसला किया गया है।

जिन फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है उनमें धान (दो तरह की) ज्वार, बाजरा, रागी, मक्का, मूंग, उड़द, अरहर, मूंगफली, सूरजमुखी का बीज, सोयाबीन, तिल, रामतिल, कपास, बड़ी कपास आदि शामिल हैं।