
नेशनल दुनिया, जयपुर।
श्रमिकों के मामले में उत्तर प्रदेश की सियासत उफान पर है। दो दिन से कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा के द्वारा कहा जा रहा था कि हमारी बसें यूपी की बॉर्डर पर खड़ी हैं, उनको अनुमति दो, ताकि मजदूरों को उनके घर पहुंचा सकें।
इसके लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने पत्र लिखकर वाड्रा से कहा कि आपकी बसों की सूची, चालकों और परिचालकों समेत बसें कहां खड़ी हैं, इसकी जानकारी दीजिये।

योगी सरकार के पत्र के बाद वाड्रा ने कथित अपनी 980 बसों को वापस लौटा दिया है। बताया जा रहा है कि बसें थीं ही नहीं, केवल राजनीतिक बयानबाजी के लिए वाड्रा सुर्खियां बटोरने में जुटी थीं।
योगी आदित्यनाथ सरकार के द्वारा जब बसों की जानकारी चाही गई तो वाड्रा की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई।
उससे पहले वाड्रा बसों की बात कहकर योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखने और वीडियो जारी करने का काम कर चुकी थीं।
गौरतलब है कि योगी सरकार ने अपने 11 लाख से ज्यादा मजदूरों को वापस बुला लिया है। जिनको यूपी में ही काम देने पर योजना बन चुकी है।