
नेशनल दुनिया, नई दिल्ली।
कोविड-19 की वैश्विक महामारी के बीच जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा जिले में भारतीय सेना के एक जनरल, एक मेजर समेत 5 जवान शहीद हो गए। इस दौरान सेना के साथ मुठभेड़ में पाकिस्तान से आए दो आतंकवादी भी मारे गए।
अभी अभी मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना सूचना के बाद आतंकवादियों के खिलाफ एक अभियान पर थी। इस दौरान घात लगाकर बैठे हुए आतंकवादियों ने सेना के जनरल एक मेजर समेत पांच जवानों पर फायरिंग कर दी जिसमें यह लोग शहीद हो गए।
सेना की तरफ से प्रत्युत्तर में की गई फायरिंग में अभी तक 2 आतंकवादी मारे जाने की सूचना है। हालांकि मुठभेड़ जारी है।