
नई दिल्ली
CBSE 10वीं और 12वीं के केवल 29 मुख्य विषयों की परीक्षा लेगी।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने CBSE को निर्देश दे दिया है।
मानव संसाधन मंत्रालय की सिफारिश पर सीबीएसई ने एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके साथ ही कहा है कि पहली से आठवीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा लिये प्रमोट करें।
साथ ही 9वीं और 11वीं के छात्रों को क्लास के असेंसमेंट के आधार पर प्रमोट करें।
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तारीख राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपने दसवीं और बारहवीं कक्षा के बचे हुए पेपर नहीं लेने के बजाय हो चुके पेपर के आधार पर ही परिणाम जारी करने का विचार किया जा रहा है।
इसके साथ ही राजस्थान विश्वविद्यालय समेत अन्य विश्वविद्यालयों में बिना परीक्षा के अगली कक्षाओं में प्रमोट करने पर विचार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि कोरोनावायरस के चलते राजस्थान समेत पूरे देश में दसवीं बारहवीं की परीक्षाओं के अलावा विश्वविद्यालय समेत तमाम परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी।