नई दिल्ली
कोविड-19 को लेकर भारत सरकार सख्त तो है ही, परिवार के एक मुखिया की तरह अंदर से नरम भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात में मन की 8 बातें की हैं, जिनका सबको पालन करना चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा है कि देश के लोग धैर्य रखें, किसी को दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर देश के कई अस्पतालों के डॉक्टर और कई छोटे उद्योगपतियों से बात करके उनका हौसला बढ़ाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर लोगों से फाइटर्स की कहानियां शेयर करने को कहा। साथ ही उन्होंने पुणे के उस हॉस्पिटल का भी जिक्र किया, जहां से कोरोना वायरस के 16 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।
हमेशा की बात ही प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से एक प्रेरणादायक कहानी बताई। उन्होंने आगरा के एक बुजुर्ग एक कहानी देश के साथ शेयर कि और देश के लोगों का हौसला बढ़ाने का काम किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ अस्पतालों में लड़ रहे लोगों, सड़क पर व्यवस्था बनाने वाले लोगों और खबरों को प्रसारित करने वाले पत्रकारों का हौसला बढ़ाएं, उनका धन्यवाद करें।
प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से सोशल डिस्टेंसिंग करने और साथ ही इमोशनल डिस्टेंसिंग कम करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इसके बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता है और उनके खिलाफ जंग नहीं जीती जा सकती है।