नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद जवानों को पुष्पचक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, तीनों सेना के प्रमुख- सेना प्रमुख जनरल एम. एम.नरवाने, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और वायुसेना चीफ मार्शल आर. के. एस भदौरिया मौजूद थे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी युद्ध स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।
- Advertisement -
सिर पर केसरी रंग की पगड़ी बांधे हुए प्रधानमंत्री ने शहीद सैनिकों को याद करते हुए उनकी भारत की अखंडता की रक्षा में अभूतपूर्व योगदान को सलाम किया।
–आईएएनएस