
नई दिल्ली। कोरोनावायरस की वैश्विक महामारी के कारण एक तरफ जहां देश भर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और सिलेंडर की मारामारी है तो दूसरी तरफ ऑक्सीजन प्लांट में सिलेंडर खरीद पर केंद्र सरकार जीएसटी वसूल कर रही है।
जानकारी में आया है कि केंद्र सरकार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और सिलेंडर पर जहां 12% जीएसटी वसूल कर रही है, वहीं ऑक्सीजन प्लांट के उपकरणों के ऊपर भी 18% जीएसटी ली जा रही है।
देश के विभिन्न हिस्सों से दानदाताओं के द्वारा आवाज उठाई जा रही है कि केंद्र सरकार को सांसों के लिए बेहद जरूरी है इन चीजों पर जीएसटी फ्री कर देनी चाहिए। केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है।