—तीन माह पहले किया था स्पाइनल का operation
जयपुर। महज 16 साल के बाबू गुर्जर को बचपन से ही चलने में तकलीफ थी। यही समस्या बाबू के बड़े भाई को भी थी, जिसका अहमदाबाद में आॅपरेशन करवाया गया था, लेकिन वह सफल नहीं हुआ।
जिसके चलते बाबू गुर्जर का भी आॅपरेशन करवाने से परिजनों में खासी आशंकाएं थीं। लेकिन आॅपरेशन करने के महज तीन में माह में सबकुछ ठीक हो गया और आज बाबू गुर्जर पूरी तरह से न केवल चल पा रहा है, बल्कि दौड़ भी रहा है।
babu gurjar
मामला देवली के 16 साल के बाबू गुर्जर का है, जिसकी रीड की हड्डी में जन्मजात टेढापन था। जिसके चलते उसको चलने में काफी तकलीफ हो रही थी और शरीर का विकास भी नहीं हो रहा था। उसके परिजनों ने बाबू को जयपुर अस्पताल में डॉ. राजवेंद्र चौधरी को दिखाया गया।
तमाम जांच के बाद स्पाइनल का आॅपरेशन किया गया। तीन महीनें के आराम और दवा कि बाद अब बाबू चल रहा है, दौड़ रहा है। डॉ. चौधरी ने बताया कि इस तरह के केस में काफी रिस्क रहती है, लेकिन सबकुछ आशानुकूल रहा, मरीज को चलता देखकर काफी सुकून मिलता है।