जयपुर।
राजस्थान विधानसभा ने आज इतिहास लिख दिया। अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी सीट छोड़कर सदन से बाहर चले गए। इससे पहले विपक्ष के द्वारा पत्रकारों के पास को लेकर हुए विवाद के कारण सभी भाजपाईयों ने सदन का वॉकआउट कर दिया।
इसके बाद सीपी जोशी और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बीच गरमा गरम बहस हो गई। जिसमें दोनों ओर से एक दूसरे को हिदायत दी गई।
शांति धारीवाल ने कहा कि विपक्ष ने सवाल किया है तो उसका जवाब सरकार दे रही है। लेकिन सीपी जोशी ने इनकार कर दिया। उन्होंने बैठने को कहा।
अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आप नहीं बैठते हैं कि मैं सीट छोड़कर चला जाता हूं। इसके बाद तीन बार सदन छोड़कर जाने की धमकी दी और फिर अंतत: चले गए।
बताया जा रहा है कि राजस्थान ही नहीं, बल्कि देश के इतिहास में किसी भी विधानसभा या लोकसभा में अध्यक्ष ने वॉकआउट नहीं किया।
गौरतलब है कि विधानभाध्यक्ष सीपी जोशी के द्वारा पत्रकारों को केवल पत्रकार दीर्घा और पत्रकार कक्ष के अलावा कहीं भी जाने से इनकार कर दिया है, जिसके कारण पत्रकार उग्र हैं।