
नेशनल दुनिया, नई दिल्ली।
पीएम नरेंद्र मोदी के आव्हान पर आज जब भारत में आत्मनिर्भर भारत मिशन की बात हो रही है, तब carry minati ट्विटर के टॉप ट्रेंड पर क्यों है? यही सवाल सोशल मीडिया यूज़र्स को परेशान कर रही है।
कौन है केरी मिनाटी? क्यों हो रहा है ट्रेंड? कौन है 19 साल का युवा? कौन है यह वैश्विक तूफान, जिसको लेकर यूथ पागल हो रहा है?
Carry minati पर 16.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। इस चैनल पर कइयों का कपड़े उतारने का काम करता है। इसका असली नाम अजय नागर है। हाल ही में टिकटोक को लेकर गाली गलौज करने के कारण 45 मिलियन व्यूज होने पर वीडियो डिलीट कर दिया गया था।
दूसरा चैनल है carry is live, इस चैनल पर यह live गेमिंग करता है। जब महज 16 साल का था, तब चैनल शुरू किया था, आज केवल 19 साल की उम्र में दुनिया सलाम ठोक रही है।
यूट्यूब और टिकटोक की लड़ाई में अब सोशल युद्ध चल रहा है। दोनों पर धार्मिक उन्माद शुरू हो चुका है। युवाओं की इस लड़ाई से ट्विटर पर सरोबार हो रहा है। टॉप 10 में से पहले और दूसरे नम्बर पर यही ट्रेंड कर रहा है।