जयपुर। एक ओर जहां देश में नव निर्वाचित सांसद जीत की खुशी में छुट्टियां मना रहे हैं, वहीं राजस्थान के नागौर सांसद ने लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ाते हुए काम शुरू भी कर दिया है।
नागौर के नव निर्वाचित सांसद हनुमान बेनीवाल ने जन सुनवाई शुरू कर दी है। उन्होंने आज सुबह 11 बजे से नागौर स्थित निजी आवास पर जनता की समस्याओं को सुना और मौके पर निराकरण करने का प्रयास किया।
hanuman beniwal jansunwai
इस दौरान उनके आवास पर दर्जनों लोग अपनी अपनी छोटी मोटी शिकायतें लेकर बेनवाल के पास पहुंचे। सभी की शिकायतों को बेनीवाल ने आराम से सुना और निराकरण का आश्वासन भी दिया।
बता दें कि बेनीवाल हाल में ही नागौर से एनडीए के टिकट पर सांसद चुने गए हैं। उनकी रालोपा के साथ गठबंधन कर भाजपा ने यह सीट छोड़ दी थी।
सांसद बनने के बाद उनके मंत्री बनाए जाने की संभावना थी, लेकिन उनको मोदी सरकार में हिस्सेदारी नहीं मिली। बताया जाता है कि वह भाजपा से इस बात पर काफी नाराज हैं।
हालांकि, मंत्रिमंडल के गठन से एक दिन पहले ही कहा था कि उनको मंत्री पद की भूख नहीं है, केवल मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाना था, इसलिए गठबंधन किया था और अपने लक्ष्य में वह सफल हो गए हैं।