लखनऊ। सरकारी नौकरी का इंतज़ार करने वाले लाखों युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान में 86482 पदों पर भर्तियां लंबित हैं।
वर्तमान में बेसिक शिक्षा विभाग में 69000, पुलिस विभाग में 16629 भर्तियां तथा उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन (ऊर्जा विभाग) में 853 भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं। कुल 86482 भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं।
- Advertisement -
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि अब सरकारी नौकरी में भर्ती के लिए शुरुआती 5 साल तक कर्मचारियों को संविदा के तहत काम करना होगा और उसी की परफॉर्मेंस के आधार पर नौकरी पक्की होगी।