
जयपुर/अलवर। बढ़े हुए बिजली के बिलों को लेकर लड़ाई आपने खूब देखी होगी, किंतु क्या आपने किसी के 3 अरब, 11 करोड़, 41 लाख, 54 हज़ार, 015 रुपये का बिल देखा है? शायद नहीं!
मामला है जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा 3 अरब से ज्यादा का बजली बिल जारी किया गया भिवाड़ी की एक यूनिट को दिसंबर महीने में, जेवीवीएनएल द्वारा यह अरबों रुपये का बिल जारी किया गया है।
भिवाड़ी की Diesel power International unit को यह बिल थमाया गया है, जिसकी भुगतान तिथि 25 जनवरी 2021 है। नियत तिथि को भुगतान नहीं करने पर 5 करोड़, 75 लाख, 56213.97 रुपये विलम्ब शुल्क देना होगा।
बिल में हालांकि पूरे महीने की यूनिट रीडिंग भी शून्य बताई गई है। इससे यूनिट के मालिक और बिल देखने वाली जनता हतप्रभ है। देखिए आप भी-
