
जयपुर।
लॉक डाउन के दौरान लोगों को घरों में बोरियत नहीं हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने फैसला किया है। सरकार ने जनता की बेहद मांग पर शनिवार से ऐतिहासिक धारावाहिक ‘रामायण’ का पुन: प्रसारण शुरू किया है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि ‘जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से ‘रामायण’ का प्रसारण पुन: शुरू दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा। पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा।’
इसके साथ ही ‘महाभारत’ को भी पुन: शुरू करने का वादा किया गया है। प्रसार भारती के कार्यकारी निदेशक शशि शेखर ने कहा है कि इसके भी समय की जल्द घोषणा होगी।