Mumbai filmi news
बॉलीवुड अभिनेता और पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल फिल्मों के बाद अब वेब सीरीज में एक्शन करते हुए नजर आएंगे।
बता दें कि ब्लैंक के बाद सनी देओल अभी तक किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। उनके निर्देशन में पिछले साल उनके बेटे करण देओल की “पल पल दिल के पास” रिलीज हुई थी, जो खास सफलता हासिल नहीं कर पाई थी।
90 के दशक और 2000 के आसपास अपने एक्शन फिल्मों के कारण बॉलीवुड में धूम मचाने वाले सनी देओल ने मई 2019 में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर गुरदासपुर से अपना भाग्य आजमाया था। मोदी लहर पर सवार सनी देओल को आसानी से जीत हासिल हो गई थी।
गुरदासपुर की सीट से सनी देओल सांसद उस सीट पर पहले भाजपा की तरफ से विनोद खन्ना सांसद हुआ करते थे। साल 2018 में विनोद खन्ना का कैंसर के चलते निधन हो गया था। जिसके बाद बीजेपी ने सनी देओल को टिकट देकर मैदान में उतारा था।
बताया जा रहा है कि सनी देओल 9 जी की वेब सीरीज 49 जी में काम कर रहे हैं, जो एक एक्शन वेब सीरीज है। खुद अमिताभ बच्चन समेत कई बड़े एक्टर इन दिनों वेब सीरीज में काम कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार फिल्म को छोड़कर वेब सीरीज की तरफ मुड़ गए हैं। वेब सीरीज से तगड़ी कमाई होने के कारण बड़े अभिनेताओं का फिल्मों से मोहभंग होता जा रहा है।