जयपुर।
भाजपा-कांग्रेस की और से अधिकांश टिकट घोषित करने के बाद अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने भी अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं।
बेनीवाल के आवास पर देर रात से ही टिकट के दावेदारों का जमावड़ा लग गया है। खींवसर से सवाई सिंह चौधरी को टिकट मिलने के बाद हरेंद्र मिर्धा समेत कई उम्मीदवारों पर चर्चा होने की बात सामने आई है।
प्रदेश के नागौर, अजमेर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर की अधिकांश सीटों पर बेनीवाल द्वारा अपने उम्मीदवार उतारने की योजना है। इसके साथ ही जयपुर में घनश्याम तिवाड़ी के साथ मिलकर उनके उम्मीदवारों को समर्थन देने की बात सामने आई है।
जिस तरह से कांग्रेस पार्टी में बगावती सुर निकलने लगे हैं, उससे साफ जाहिर है कि बेनीवाल की पार्टी से कुछ कांग्रेस मैदान में उतर सकते हैं। बीजेपी के भी कुछ दावेदार उनके साथ आ रहे हैं।
आज घनश्याम तिवाड़ी और हनुमान बेनीवाल अपनी—अपनी पार्टी से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने जा रहे हैं। देर रात को दोनों की पहली संयुक्त सूची सामने आ सकती है।